इस गड़तंत्र दिवस पर पेश है एक छोटी सी रचना जो पूरी तरह से इस भारत की शान तिरंगों को समर्पित है . इसमें जुड़ी इस विडियो को देखे जो को मोबाइल फ़ोन के कैमरे से तिरंगे के प्यार को दर्शया गया है ।
ए तिरंगे तेरी चमक को हम सलाम करते है ॥
तेरी रक्षा में अपने खून को तेरे नाम करते है ॥
तुझे झुकने नहीं देंगे ये ऐलान करते है ।
तेरे साये में ख़ुद को बलिदान करते है ॥
तेरे खिलते हुए रंग को देख कर हम भी झूमा करते है ।
तेरी खुशी के लिए कुर्बान हुए सैनिको को याद करते है ॥
विश्व में लहराता रहे इसी तरह यही हम कल्पना करते है ।
ए तिरंगा तेरी चमक को हम सलाम करते है ॥
देवेश प्रताप
7 comments:
तुझे झुकने नहीं देंगे ये ऐलान करते है ।
तेरे साये में ख़ुद को बलिदान करते है ॥
वाह !!!
बहुत खूब..
जोश से भरी हुई कविता....
देश के नाम आपका सलाम ..पसंद आया..!
तुझे झुकने नहीं देंगे ये ऐलान करते है ।
तेरे साये में ख़ुद को बलिदान करते है ॥
लाजवाब प्रस्तुति बधाई
सुंदर भावनाओं से ओतप्रोत अच्छी रचना
ए तिरंगे तेरी चमक को हम सलाम करते है
जय हिन्द।
.... बहुत सुन्दर....प्रभावशाली रचना !!!
hey devesh great work ........and hope that you get success in everything you do ......thanx
kavita par tipaddi kerne ke liye aap sab ka bahut bahut shukriya ........jai hind
Post a Comment