दोस्तों भावनो को व्यक्त करना सबसे जटिल होता है ऐसा मै समझता हु ये चार पंक्तिया जो मैंने लिखी है । शायद इन पंक्तियों वो परिपक्वता न हो लकिन भावनो का पूरा मेल है । ये मेरी पहेली कविता है जो सीधा इस ब्लॉग पैर मैंने लिखा है । इस पंक्ति की तीसरी और चौथी लाइन लिखते वक्त आँखे नम होगयी .................... इस कविता पर अपने विचार ज़रूर प्रकट करियेगा ।
गाँव की धूल मिटटी में बचपन को खिलते देखा है ।
आज शहर की गलियों में खुद को भटकते देखा है ॥
जब था आपनी माँ के पास उनके आँचल में सो कर देखा है ।
आज हु मै अपनी माँ से दूर उस आँचल के लिए तरसते देखा है ॥
बचपन के साथी से वादों की लकीर खीचते देखा है ।
आज उन्ही साथी को वो लकीरे मिटाते देखा है ॥
कभी किसी के प्यार में खुद को तड़पते देखा है ।
आज उसी के प्यार में खुद को गिरफ्त होते देखा है ॥
आईने में अपने आप को बदलते देखा है ।
दुनिया के इस रंगमंच पर ख़ुद को खेलते देखा है ॥
देवेश प्रताप
आज शहर की गलियों में खुद को भटकते देखा है ॥
जब था आपनी माँ के पास उनके आँचल में सो कर देखा है ।
आज हु मै अपनी माँ से दूर उस आँचल के लिए तरसते देखा है ॥
बचपन के साथी से वादों की लकीर खीचते देखा है ।
आज उन्ही साथी को वो लकीरे मिटाते देखा है ॥
कभी किसी के प्यार में खुद को तड़पते देखा है ।
आज उसी के प्यार में खुद को गिरफ्त होते देखा है ॥
आईने में अपने आप को बदलते देखा है ।
दुनिया के इस रंगमंच पर ख़ुद को खेलते देखा है ॥
देवेश प्रताप
6 comments:
bahut acha likha hai devesh ji aap ne
एक शानदार रचना के लिए बधाई... स्वीकार करें। बहुत खूब लिखा है।
hi devesh
your poem is really good...its a feeling wch is shared by everybdy...u r really talented...best f luck
Sayantani....
aap sabka tahedil se shukriya ada kerta hu
wowwwwwwwwww.........bahut acha likhte ho.... bahut acha likha hume bhi batado kaise likhte ho....
बहुत खूब लिखा है।
Post a Comment