August 23, 2011

जनता बेवकूफ नहीं है

देवेश प्रताप

भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अन्ना हजारे के आन्दोलन में कुछ लोग इसके ख़िलाफ़ बोल कर अपनी अलग ख्याति बटोर रहें हैइसी तरह एक फ़िल्मी दुनिया के महानुभाव महेश भट्ट निर्माता निर्देशक दिया कि '' जहाँ झूट बोला जाता हैं जनता वहीँ जाती है ......और झूट बोलना हम लोगों का काम है '' मतलब जनता बेवकूफ है तुम फिल्म बनाते हो और जनता बेवकूफों कि तरह फिल्म देखने चली जाती है ....वैसे तर्क जो भी रहा हो ....इस बात से तय है की अपने दर्शकों के लिए कोई इज्ज़त नहीं महेश भट्ट के अन्दरवैसे ऐसे मदारियों के बोलने से लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैफिर भी इनकी सोच तो देखिये उस जनता को ये बेवकूफ समझते हैंजिनके वजह से इनकी रोजी -रोटी चलती हैऔर भट्ट साब आपको लग रहा है आज पूरे देश में जोलोग इस क्रान्ति में शामिल है .....वो लोग बेफकूफ है ......तो ये आपकी गलत फहमी हैये वो जनता है जो आपके द्वारा बनायीं गई फिल्मो को जब पसंद करती है तो सर चढ़ा लेती और पसंद नहीं आती तो लात मार देती हैक्यूंकि जनता इतने भी बेवकूफ नहीं हैये एक मुहिम है भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने कीजो आज तक नहीं हुई है और शायद आगे कभी देखने को भी नहीं मिलेगी .......यदि भ्रष्टाचार से हर इंसान त्रस्त होता तो यूँ सड़को पर जनांदोलन करता

4 comments:

sonia said...

ये लोग दोहरे मानदंड अपनाते हैं और हर अच्छा करने वालों की तंग खींचने में लगे रहते हैं!!

Anamikaghatak said...

faltu logo ko jawab nahi dena chahiye sabko pata hai jab sher ki sawari chalti hai to kutte bhokte hai

नारी शक्ति - शाश्वत शक्ति said...

sahi baat kahi aapne......dhnyavaad

S.N SHUKLA said...

nice post, aabhaar.

कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारें.

एक नज़र इधर भी

Related Posts with Thumbnails