August 15, 2011

आज़ाद भारत

देवेश प्रताप


आज भारत 64 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है .....आज़ाद भारत जहाँ हरभारतीय आजादी की सांस ले रहा है | बीते 64 सालों में भारत अपनी तरक्की काफी तेज़ी सी की है | शिक्षा , व्यसाय ....तथा तमाम क्षेत्रों में तरक्की हुई . ये हमारे लिए खुशी की बात है. जिस भारत की कमर टूटचुकी थी वह अब फिर से अपनी कमर सीधी करके खड़ा होरहा है . लेकिन अफ़सोस इस बात का है ......कि इस आज़ाद भारत में लोग आपस में एक दूसरी की आजादी छीनने में जुट गए है
. ...धर्म , जाती , क्षेत्रवाद जैसे बेफजूल मुद्दे पर लोग आपस में लड़ना शुरू कर दिया है ...जो हमारे देश के लिए सबसे घातक साबित हो रहा है ..........हमारे देश में कहा जाता
है ''अनेकता में एकता है '' लेकिन हमें लगता यह अब केवल एक मुह बोली कहवात रह गई ......धर्म के नाम पर हम दंगा करते है .......जाती के नाम पर ऊच -नीच का विभाजन करते हैं ........क्षेत्रवाद के नाम पर अपने ही देश के लोगों को पारये की तरह व्यहार करते है . ...... तो काहे बात की एकता . इन सब के लिए हम खुद ज़िम्मेदार समाज का हर इंसान बुरा नहीं होता कोई एक-दो ही बुरा होता है ....फर्क इतना होता है ..वो बुरा इंसान अपने बुराई फ़ैलाने में कामयाब होता . और जो नेक है .....वो चुप-चाप ...उस बुराई को देखता और सहता है ........आज़ादी हम सब की रगो में होना चाहिए ........जिस दिन इस बात का एहसास खुद को हो जायेगा उस दिन किसी गली में धर्म क नाम पर दंगे नहीं होंगे .......जाती -पाती का कोई भेदभाव नहीं होगा ......और न ही क्षेत्रवाद के नाम पर .....उत्तरी और पश्चमी भारत कहा जायेगा |.........यदि ऐसा होगा तो शहीदों की कुर्बानी यूँ जाया नहीं जायेगी | शहीदों के लिए किसी ने क्या खूब कहा ......

इनके माथे पे है खून का टीका
देखो देखो ये रोली नहीं है
थक गया वीर जब लड़ते लड़ते
माँ की ममता तड़प कर ये बोली
आ मेरे लाल गोदी में सो जा
अब तेरे पास गोली नहीं है ......

इस स्वतंत्रता दिवस पर आप सब को ढेर सारी बंधाईयां | जय हिंद , जय भारतमाता .

5 comments:

Sapna Jain said...

acche dhang se vichar prakat kiye dev....achha laga.
kash sabi aise soche to bharat kitna acha ho jaye hai na

Urmi said...

सुन्दर अभिव्यक्ति के साथ भावपूर्ण प्रस्तुती!
आपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

संजय भास्‍कर said...

वाह बेहतरीन !!!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं….!

जय हिंद जय भारत

अनामिका की सदायें ...... said...

prabhaavshali post....writer apni kalam ke bal par inklaab la sakta hai...yu hi sahi.

तरुण भारतीय said...

आपने लिखा बहुत अच्छा है ..भाई जी आप जिसको विकास कह रहे हैं वो केवल विनाश है और कुछ नहीं ...इसके बारे में ज्यदा पढ़ना हो तो ब्लॉग पर पधारें और पढ़े कि विनाश हुआ है या विकास .....

एक नज़र इधर भी

Related Posts with Thumbnails