भारत की २० करोड़ जनता भूख की नींद सोती है , १५ करोड़ बाप सुबह ये सोच के उठता है की अपने बच्चे को ख़ुद से बेहतर ज़िन्दगी प्रदान करेगा , अफ़सोस वही बाप , बेटे को पहेले कन्धा देता है, कुपोष
ण या किसी बीमारी का शिकार होने से | ऐसे भारत में सत्ता सम्भालने वाले नेता पैसों का खेल खेलते हैं | जब मंत्रियों द्वारा किया गया घोटाला सामने आता है तो ऐसा लगता है कि अब जाकर उसने नेता होने का सबूत दिया है | और शायद उनकी बिरादरी में इसे बहुत उच्च स्तर का कार्य माना जाता होगा | हाल में सामने आए २ जी स्पेक्ट्रम का मामला जिसमें नेताओं से लेकर उद्धोगपतियों तथा मीडिया के नकाबपोश चेहरे सामने आए | टाटा के मालिक ने सुप्रीम कोर्ट में ये गुहार लगायी की फ़ोन टेप को किसी भी तरह सार्वजनिक न किया जाए | सुप्रीम कोर्ट ने भी चहकते हुए मीडिया पर झाड़ लगायी की मीडिया अपनी हद में रहे | मेरा यह मानना है कि टेप को सभी फ़ोन पर caller tune की तरह लगा देना चाहिए ताकि लोंगो को ये पता चले कि आप जिस देश में रहते हैं , उस देश को सरकार नहीं यहाँ के उद्धोगपति चलाते हैं |
