August 15, 2010

जय हिंद , जय भारत

आप सबसे क्षमा चाहता हूँ .......ब्लॉग पर नियमित रूप से समय नहीं दे पा रहे है । कुछ व्यस्तता के कारण वश यहाँ पर आना नहीं हो पा रहा है ।

स्वतंत्रता दिवस ६४ वें वर्षगाँठ को मना रहे है । ये दिन हम सभी भारत वासियों के लिए बहुत ही महतवपूर्ण दिन होता है । आप सब को स्वतंत्रता दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएं.... इस अवसर पर एक छोटी सी रचना .......


रहे ख्याल इतना हे ! देशवासिओं
हम आज़ाद भारत में अपनी साँस
ले रहे है ।

जिसने लगा दी अपनी जिंदगी
इस आज़ादी के लिए
उनके इस कुर्बानी को
यूँ न जाया करो ,
उनके इस बलिदान का
कुछ तो ख्याल करो ।

भ्रस्टाचारी , घूस खोरी ,
मार काट न करो ।
भारत कि गरिमा को
यूँ ही न तार -तार करो ।

खून पसीने का बीज जो
मिटटी में उगा रहा है ,
उसकी मेहनत का
कुछ तो कद्र करो

क्षेत्रवाद , जातीवाद ,भाषावाद
का नशा न करो ,
देश कि अखंडता
को यूँ न खंडित करो ।

रहे ख्याल इतना हे ! देशवासियों


जय हिंद , जय भारत ।



8 comments:

कविता रावत said...

Desh ke haalaton ko dekh yahi dukh saalta hai.... sarthak post..
स्वतंत्रता दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएं

Urmi said...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ !

सम्वेदना के स्वर said...

आप जैसा युवा मन ऐसा सोच लेता है यही क्या कम है... मगर सोच को आगे बढाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए.. हमें पता है आप व्यस्त हैं और आपकी व्यस्तताएँ अत्यावश्यक हैं..उनपर ध्यान दें… ईश आपको सफलता देगा!

SATYA said...

सार्थक प्रस्तुति.

डॉ. मोनिका शर्मा said...

kavita man ko choo gayee..... badhai

वीरेंद्र सिंह said...

Bahut achhi aur sachhi baat kahi hai aapne.

पूनम श्रीवास्तव said...

devesh ji itni achhi nahi bahut -bahut badhiya post ke liye dili badhai.
poonam

Urmi said...

रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

एक नज़र इधर भी

Related Posts with Thumbnails