देवेश प्रताप
ये मेरा इंडिया । ये एक मूवी का नाम है । तकरीबन 4-5 महीने पहले ही सिनेमा घरो में आई थी । ये मूवी भी बस यु ही आई और चली गयी । कुछ दिन पहले मेरे एक सीनयर ने देखा और हमें भी देखने को कहा उन्होंने कहा के YMI देखना बहुत अच्छी मूवी है । मै DVD लाया और इस मूवी को देखा ........वाकई बहुत अच्छी मूवी है । इतनी अच्छी के चन्द शब्द लिखने का मन कर गया । न जाने क्यों लोगो के बीच इस तरह की फिल्म क्यों नहीं ज़यादा चर्चित हो पाती। शायाद इसलिए...........रोजमर्रा के जीवन को बहुत सच्चाई से दर्शया है । फिल्म में क्षेत्रवाद और धर्म सम्प्रदाय के निरर्थकता को बड़ी सरलता से पेश किया है । कहानी की शुरआत और अंत को बहुत बखूबी से जोड़ा गया है । इस फिल्म का एक -एक किरदार अपने रोल को बखूबी निभाया है । इस फिल्म की कहानी , निर्देशन और एडिट खुद N.CHANDRA ने किया है ।
ये मेरा इंडिया । ये एक मूवी का नाम है । तकरीबन 4-5 महीने पहले ही सिनेमा घरो में आई थी । ये मूवी भी बस यु ही आई और चली गयी । कुछ दिन पहले मेरे एक सीनयर ने देखा और हमें भी देखने को कहा उन्होंने कहा के YMI देखना बहुत अच्छी मूवी है । मै DVD लाया और इस मूवी को देखा ........वाकई बहुत अच्छी मूवी है । इतनी अच्छी के चन्द शब्द लिखने का मन कर गया । न जाने क्यों लोगो के बीच इस तरह की फिल्म क्यों नहीं ज़यादा चर्चित हो पाती। शायाद इसलिए...........रोजमर्रा के जीवन को बहुत सच्चाई से दर्शया है । फिल्म में क्षेत्रवाद और धर्म सम्प्रदाय के निरर्थकता को बड़ी सरलता से पेश किया है । कहानी की शुरआत और अंत को बहुत बखूबी से जोड़ा गया है । इस फिल्म का एक -एक किरदार अपने रोल को बखूबी निभाया है । इस फिल्म की कहानी , निर्देशन और एडिट खुद N.CHANDRA ने किया है ।
3 comments:
mera naam BhaRAT ArORA hai...mai aap hi clg (ASMS) ka cinema(2nd yr) ka student hu....
Y.M.I. ek bahut hi badiya movie hai...
aur mai aapke is BLOG se puri tarah se sehmat hu..
dhynya baad mere dost....
ज़रूर देखूँगा। दोस्त।
Post a Comment