देवेश प्रताप
कल शाम एक निजी न्यूज़ चैनल में एक खबर चल रही थी । खबर थी ऐश्वर्या बच्चन के पूर्व प्रेम प्रसंगों पर । वाह क्या न्यूज़ थी । .......ज़रा सोचिये भारत के राष्ट्रयी निजी न्यूज़ चैनल पर भूतपूर्व विश्वसुन्दरी और वर्तमान समय में देश के महानायक अमिताब बच्चन की बहु और अभिषेक बच्चन की धर्मपत्नी .....ऐश्वर्य बच्चन की खबर चल रही थी वो भी उनके पूर्व प्रेम प्रेसेंगो के बारें में । ..........खबर क्या थी ये भी देखिये ज़रा '' एक शो में जहाँ विवेक ओबेराय मजूद थे वही ऐश्वर्या बच्चन भी उपस्थित थी .........लकिन वो एक दुसरे को देखे तक नहीं ......इत्यादि .......'' ये खबर चल रही थी उस न्यूज़ चैनल पे । मुझे समझ नहीं आया के न्यूज़ जैसा क्या था उसमें ........क्या न्यूज़ चंनेलो के पास न्यूज़ सेन्स खत्म होता जारहा है .........ऐसी खबर बनाने वालो को तो एक बार सोच लेना चाहिए कि खबर क्या दिखाने जा रहे है । माना वो एक स्टार है .....उनकी निजी ज़िन्दगी के बारें में जानने के उत्शुकता आम लोगो में होती है । लेकिन उनकी भी अपनी दुनिया होती है जहा भावनाए और रिश्ते दोनों कि डोर होती है , वैसे जिन औडिएंस के लिए इस तरह कि खबर दखाई जाती है ........वही लोग एक -दो मिनट तक देखने के बाद न्यूज़ चैनल को गलिया देते हुए चैनल बदल देते है ।
2 comments:
देवेश जी, समाचार के नाम पर सितारों की व्यक्तिगत ज़िन्दगी में ताक-झांक करना और बेसिर-पैर की खबर देना तमाम चैनलों का शगल है. समझ नहीं आता कि न्यूज़ चैनल हैं या गॉसिप चैनल.
ji bilkul sahi kaha aapna
Post a Comment